Friday, 21 September 2012

Aap ki amanat aap ki seva main.

अस्स्लामोअलैकुम व रह्मतुल्लाही व बरकतुहू .
मेरे अज़ीज़ दोस्तों  और बुजुर्गो।
मौलाना कलीम सिद्दीकी के द्वारा लिखी गई किताब ''आप की अमानत आप की सेवा में ''
अब इस ब्लॉग के ज़रिये उन लोगो तक पहुचने की कोशिश जो लोग अब तक इस किताब से अनजान हैं .
यह किताब गैर मुस्लिम भाई और बहनों के द्वारा सबसे ज्यादह पसंद की गई है।मात्र 24 पन्नो की इस छोटी सी किताब न जाने कितने लोगो की हिदायत (कामयाबी ) का जरिया बन चुकी है। मेरी आप सभी लोगो से यह अपील है की आप इस किताब को एक बार ज़रूर पढ़ कर देखे .

Download link :-

http://www.mediafire.com/?wxxcibmm2k1x8nb




=====
hum jald hi इस किताब को इंग्लिश और तमिल भाषा मैं भी अपलोड करेंगे .
अगर आप को किताब डाउनलोड करने मैं कोई दिक्कत आ रही  हो तो आप हमको सीधा मेल कर  के भी इसका पीडीऍफ़ मंगवा सकते हैं। dawahmarkazindia@gmail.com


आपका -भाई।

No comments:

Post a Comment